पद्म विभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिर स्वास्थ विभाग के सतत निगरानी में चल रही है ईलाज

0
153
पद्म विभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिर स्वास्थ विभाग के सतत निगरानी में चल रही है ईलाज

रायपुर, 14 जुलाई 2023 : प्रसिद्ध पड़वानी गायिका पद्मएवं पद्मविभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर हैं। वे गृह ग्राम गनियारी में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। तीजन बाई स्वास्थ्य विभाग की सतत् निगरानी में हैं। उनका निरंतर जांच एवं उपचार चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है।

गौरतलब हैं कि दुर्ग जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीना के निर्देश पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) की टीम तथा हमर क्लिनिक गनियारी की चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपाली अग्निहोत्री, नर्सिंग दल एवं बीईटीओ सैय्यद असलम द्वारा आज 14 जुलाई को पद्म विभूषण तीजन बाई की स्वास्थ्य जांच की गई।

तीजन बाई की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। वे स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की टीम के माध्यम से उनकी सेहत पर लगातार निगरानी की जा रही है। जिला प्रशासन के विशेष अभियान के तहत फिजियो एट होम परामर्श प्रदान भी किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here