Kia Seltos: नई सेल्टोस को पहले दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिली…

0
207

नयी दिल्ली: वाहन विनिर्माता किआ इंडिया के एसयूवी मॉडल सेल्टोस के नए संस्करण की बुंिकग शुरू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 13,424 बुकिंग मिलीं। किआ इंडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ह्लइनमें से 1,973 बुकिंग के-कोड के जरिये की गईं। यह सेल्टोस के मौजूदा ग्राहकों को उच्च-प्राथमिकता वाली आपूर्ति की पहुंच देने वाला एक विशेष कार्यक्रम है। सेल्टोस के नए संस्करण के लिए बुंिकग की शुरुआत 14 जुलाई को हुई है।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ह्लहमें पूरा विश्वास है कि नई सेल्टोस मध्यम आकार के एसयूवी खंड में नई जान फूंकेगी और इसे आगे बढ़ाएगी। सेल्टोस ने हर मामले में उद्योग के लिए नए मानक स्थापित करना जारी रखा है। उन्होंने कहा कि के-कोड कार्यक्रम को मिली जबरदस्त सफलता को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे भविष्य में भी लागू करने की संभावनाओं पर गौर करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here