महाकाल सेना सावन महोत्सव का दूसरा सोमवार…

0
150

समूचे राष्ट्र में सावन मास को भक्ति उत्सव में मनाया जाता है समस्त शिवालयों में पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, शहर के प्रख्यात महाकाल सेना भी इस दूसरे सोमवार को रेल्वे परिक्षेत्र के वायरलेस कालोनी के शिव मंदिर में रुद्राभिषेख किया व प्रसाद वितरण की इसके पश्चात हरियाली में बढ़ोतरी हेतु पौधा लगाया गया, यह वर्ष सावन के मद्देनज़र बहुत ही महत्वपूर्ण है अधिक मास होने के कारण आठ सोमवार होंगे, शेष सोमवार को भी भिन्न शिव मंदिरों में महाकाल सेना रेल्वे बिलासपुर के नेतृत्व में ऐसे धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम होंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक तामेश कश्यप वर्चुअल जुड़े आमोद सिंह,सुशील यादव,मनोज कश्यप,पवन ठाकुर,गिरीश साहू,वेद रात्रे,रवि परियानी,अतुल अवस्थी, हितेस साहू,मोनु बिहारी,भूपेंद्र शर्मा,टोनी करोसिया, अभिषेक राज, अमित गोजे,अमन फ़्रांसिस संदीप साहू,सन्नी यादव,गौरव यादव,त्रिलोचन महिलांगे,अमन चौहान,राहुल राय,करन साहू,संजू शर्मा, नमन,अमन,राहुल जयसवाल,दीपक यादव,विवेक सिंह,

सीमा सिंह,ए. अनुराधा, मुस्कान दुबे,पायल यादव, आशा पासवान, डी मीना, संगीता दुबे,सुनीता गुप्ता,ज्योति नायडू, निकिता सिंह, सिमिरन यादव, विद्या सिंह, प्रीति रजक, मानसी चौहान,सुषमा खैरवार,दुर्गा देवांगन के साथ भारी संख्या में सदस्य व स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here