spot_img
HomeBreakingछत्तीसगढ़ : मंडल संयोजक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ : मंडल संयोजक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक

रायपुर, 19 जुलाई 2023 : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत मंडल संयोजक पद की भर्ती परिसीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से की जायेगी। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त निर्धारित की गई है।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीनस्थ सेवा (तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय) भर्ती नियम 2011 एवं संशोधित भर्ती नियम 2018 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार मंडल संयोजक के पदोन्नति कोटा में रिक्त पदों पर सहायक ग्रेड-02, सहायक ग्रेड-03 एवं छात्रावास अधीक्षक श्रेणी-द के आवेदक परिसीमित विभागीय परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा हेतु आवेदन पत्र https://hmstribal.cg.nic.in/
में जाकर आवेदन पत्र का प्रारूप एवं शैक्षणिक अर्हता आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऑफलाईन आवेदन/डाक कुरियर से कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम भर्ती नियम में दिए प्रावधान अनुसार होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img