बलरामपुर 21 जुलाई 2023 :जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले के शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं एवं छत्तीसगढ़ शासन की बेरोजगारी भत्ता योजनांतर्गत पात्र अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी भेलवाडीह में 26 जुलाई 2023 को प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
रोजगार मेला में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रतिष्ठित संस्थान एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, एस.आई.एस. सिक्योरिटी गार्ड, अविनाश एंटरप्राइजेज प्रा.लि. एवं अन्य स्थानीय स्तर पर स्थापित संस्था/फैक्ट्री द्वारा चयन कर रोजगार प्रदान किया जायेगा। जिले के समस्त इच्छुक अभ्यर्थी अपना संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज के साथ निर्धारित स्थान एवं तिथि को उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त सकते हैं।