नई दिल्ली : गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जूनागढ़ में बाढ़ जैेस हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए जूनागढ़ सहित गुजरात के कई जिलों में रेड व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के इलाकों के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. भारत में मानसून इस वक्त चरम पर है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है. शिमला के नजदीक बादल फटने की घटना के कारण गाड़ियां और मवेशी बहते नजर आए.
गुजरात के मुख्यमंत्री राघवजी पटेल ने जूनागढ़ में बाढ़ जैसे हालातों के बीच अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. अपडेट देते हुए उन्होंने कहा, ‘जूनागढ़ में आज (शनिवार को) भारी बारिश हुई. बड़ी मात्रा में पानी शहर में घुस गया है. लोग सुरक्षित हैं, हालांकि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें वहां तैनात हैं,’
यह भी पढ़ें :-बालासोर ट्रेन हादसा : अबतक 41 शवों की पहचान नहीं….AIIMS डायरेक्टर बिस्वा बोले- परिजन DNA सैंपल देने में देरी कर रहे
मौसम विभाग ने जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, कच्छ, सूरत, वलसाड, नवसारी और सूरत के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों मे अगले दो दिन भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, अहमदाबाद, आनंद, भरूच, बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, जामनगर, गिर सोमनाथ, कच्छ के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा सुरेंद्रनगर, दाहोद, राजकोट, बोटाद, वडोदरा, सूरत, नवसारी के लिए 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, घाट क्षेत्रों में 23-26 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि मराठवाड़ा में आज भारी बारिश हो सकती है.
गुजरात के जूनागढ़ की सड़कें जलमार्ग में तब्दील हो गईं हैं. भारी बारिश के कारण शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं. गाड़ियों और मवेशियों के पानी में बहने की तस्वीर सामने आ रही है. आफत की बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. गुजरात सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. रिहायशी इलाकों में भी जलभराव की खबर सामने आ रही है. इससे पहले राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई. जूनागढ़ में लगातार बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में मवेशी और वाहन बहते दिखे.
यह भी पढ़ें :-कवर्धा : पीजी कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
मिली जानकरी के अनुसार बता दें कि शनिवार दोपहर जूनागढ़ में बादल फटा. बादल फटने से बहुत मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. बादल फटने के बाद चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया. सड़कों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे नदियां बह रही हों. मकानों की निचली मंजिलें पानी में डूब गई हैं. लोग जरूरी सामान साथ लेकर ऊंची जगहों पर जा रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से राज्य में लगातार भारी बारिश हो रही है. बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. इसके अलावा, राजकोट में गुरुवार को लगातार और भारी बारिश के कारण गंभीर जलजमाव का सामना करना पड़ा. हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पानी के भारी प्रवाह को देखते हुए, गुजरात के 206 जलाशयों में से 43 हाई अलर्ट पर हैं, जबकि 18 अन्य अलर्ट मोड पर हैं. राज्य सरकार ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त 19 जलाशयों के लिए चेतावनी जारी की है.