Chhattisgarh : साल खपरी तस्करों पर हुई कार्रवाई

0
213
Chhattisgarh : साल खपरी तस्करों पर हुई कार्रवाई

Chhattisgarh :  वन मंत्री मोहम्मद अकबर की पहल पर वन अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के एंटी पोचिंग टीम के द्वारा दो साल खपरी तस्करों पर कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि सुधीर अग्रवाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) रायपुर छत्तीसगढ़, के मैथियो मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर एवं वरुण जैन, उपनिदेशक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के कुशल मार्गदर्शन में पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 8431/15 दिनांक 12.06.2023 के फरार आरोपी शिशुपाल,

एवं सीताराम की पतासाजी करने उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद के एंटी पोचिंग टीम के द्वारा दिनांक 19/07/2023 को उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में लगे हुए उड़ीसा प्रांत के नवरंगपुर जिला में गये हुए थे, उसी दरम्यान सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा राज्य के दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ग्राम बिरीघाट में साल खपरी (च्ंदहवसपद ैबंसमे) तस्करी करते हुए पाया गया।

यह भी पढ़ें :-कबीर को हमेशा सुनते आए है, आज भी सुन रहे है, लेकिन फिर भी मन नहीं भरता : मुख्यमंत्री बघेल

गौरतलब है कि एन्टी पोचिंग टीम के द्वारा उक्त स्थल पर पंहुचने पर अज्ञात व्यक्ति मौके पर साल खपरी 1.200 कि.ग्रा. को छोडकर फरार हो गये। चूंकि घटना छत्तीसगढ़ राज्य में हुआ है। जिसकी खोजबीन के दौरान दिनांक 20/07/2023 को ग्राम राजकोट के पास लालधर पिता हरिसिंग, जाति गाड़ा, उम्र 39 वर्ष और टीकम पिता नीलधर, जाति गाड़ा, उम्र 29 वर्ष, ग्राम राजकोट, थाना चंदाहांडी, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को संदेह के आधार पर पुछताछ की और अग्रिम कार्यवाही हेतु वन परिक्षेत्र इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर कार्यालय में लाया गया।

जिसकी सूचना पुलिस थाना चंदाहांडी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को दिया गया तथा संबंधित दोनों व्यक्तियों को वन अपराध में संलिप्त पाये जाने पर उनके विरुद्ध पी.ओ.आर. प्रकरण क्रमांक 179/03 दिनांक 20.07.2023 जारी कर वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,44,50,51 एवं 52 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 21/07/2023 को न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत किया।

न्यायालय के आदेशानुसार दोनो आरोपियों को जिला जेल गरियाबंद मे दाखिल किया गया। उपरोक्त प्रकरण में गरियाबंद साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव का विशेष योगदान रहा। इस कार्यवाही में एन्टी पोचिंग की टीम के नोडल अधिकारी गोपाल कश्यप सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) उप नोडल अधिकारी चन्द्रबली ध्रुव परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर, फलेश्वर दीवान, रोहित निषाद, ऋषि ध्रुव, विरेन्द्र ध्रुव, ओम प्रकाश राव राकेश मार्कडे, लोखू, पुनीत सहित देवीसिंग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here