15 वर्षों के जल भराओ से राहत मिली जल विहार के रहवासियों को – पार्षद अजीत कुकरेजा

0
228
15 वर्षों के जल भराओ से राहत मिली जल विहार के रहवासियों को - पार्षद अजीत कुकरेजा

होरी जैसवाल

रायपुर : तेलीबांधा तालाब के पीछे जलविहार कॉलोनी में जहा पिछले 15 वर्षों से लगातार जल भराव होता था वहा अब पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अजीत कुकरेजा द्वारा स्मार्ट सिटी के माध्यम से नाला निर्माण करने के बाद से पिछले 2 सालों बिलकुल भी जल भराओ नहीं हो रहा है।

पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अजीत कुकरेजा ने बताया कि लगभग 300 से 350 घरों में 2-2 फीट पानी भर जाता था और कुछ घरों में तो पलंग के गद्दे पानी में तैरने लगते थे।चुनाव जीतने के बाद मैंने सबसे पहले नाला बनाने में लगने वाली राशि की स्वीकृति पे काम किया और अब नाला बनने के बाद से घरों में तो दूर की बात है बाहर रोड में भी कही जल भराव नहीं हो रहा है। मेरे इस कार्यकाल की उपलब्धियों में ये सबसे बड़ी उपलब्धि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here