रायपुर,24 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ ग्रामीण जीविकोपार्जन कार्यशाला 2023 का आयोजन HDFC परिवर्तन कार्यक्रम के तहत ग्रांट थाऑरनटन भारत एवं सरकार के अन्य विभागों के द्वारा मिल कर 25 जुलाई 2023 को 10 बजे से बेबीलोन कैपिटल होटल में आयोजित किया जा रहा है। जिस में जीविकोपार्जन से संबंधित विभिन्न विषयों पर परिचर्चा किया जाएगा। जो राज्य के बिकास में एक महत्वपूर्ण कदम शाबित होगा।
अतः आप सभी मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि आप इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसे जन जन तक पहुंचाये।
धन्यवाद ।