BIG NEWS: दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर…

0
215

बहादुरगढ़: झज्जर के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्स्प्रेस वे पर मांडोठी टोल प्लाजा के निकट हुआ। यहां खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे लोगों की गाड़ी को कैंटर ने टक्कर मार दी।

आपको बता दे की उत्तर प्रदेश से एक परिवार कार में सवार होकर बाबा श्याम के दर्शन के बाद अजमेर चला गया था। आज सुबह परिवार KMP एक्सप्रेस वे से होता हुआ अपने घर लौट रहा था। बुधवार सुबह साढ़े 3 बजे के करीब परिवार ने लघु शंका के लिए अपनी गाड़ी को के एमपी पर रोका था।

इस बीच ड्राइवर लघु शंका के लिए नीचे उतर गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्य गाड़ी में ही सो रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक कैंटर ने गाड़ी को टक्कर मार दी। कैंटर कार को घसीटता हुआ ले गया। राहगीरों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया। लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में 3 और 4 साल की दो बच्चियां, पुरुष और एक महिला शामिल है। शवों को बहादुरगढ़ के अस्पताल में लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here