सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बच्चों के शिक्षा में सुधार हेतु स्कूलों में निर्देशित किया

0
187
सारंगढ़-बिलाईगढ़ : कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने बच्चों के शिक्षा में सुधार हेतु स्कूलों में निर्देशित किया

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जुलाई 2023 : कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ और बरमकेला में प्राचार्यों, व्याख्याताओं और संकूल समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी स्वयं के बच्चों के लिए जो चाहते हैं, जो करते हैं उसी मानसिकता के साथ स्कूली बच्चों के लिए करना।

उल्लेखनीय है कि जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के लिए ‘प्रगतिशील सारबिला मिशन’ 2023-2024 वार्षिक शैक्षणिक कैलेंडर तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत बच्चों के शिक्षा में आवश्यक सुधार, गुणात्मक विकास और परीक्षा परिणाम में सुधार के लिए वार्षिक कार्ययोजना तैयार की गई है,

जिसके अनुसार विद्यालय की समय सारिणी, पूर्व निर्धारित उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम विभाजन के अनुसार अध्यापन कराना है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े, एसडीएम मोनिका वर्मा सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here