spot_img
Homeबड़ी खबरकीर समाज के सम्मेलन : मुख्यमंत्री शिवराज बोले-ST वर्ग में शामिल करने...

कीर समाज के सम्मेलन : मुख्यमंत्री शिवराज बोले-ST वर्ग में शामिल करने केंद्र सरकार को अनुशंसा के साथ फिर भेजेंगे प्रस्ताव

भोपाल : मध्य प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में निवासरत कीर समाज द्वारा लंबे समय से सरकारी रिकॉर्ड में व्यवसाय परिवर्तन की मांग की जा रही थी। अब जल्द ही सरकारी रिकॉर्ड में ये सुधार किया जाएगा।

सीएम हाउस में हुए कीर समाज के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, कीर समाज के व्यवसाय परिवर्तन का मामला विचाराधीन है। यह वास्तविकता है कि आपका जो व्यवसाय वर्तमान में जो लिखा है वह नहीं है। कीर समाज कृषि, कृषि-मजदूरी, तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ बीनना आदि कार्य करता है। जाति के सामने आपका वास्तविक व्यवसाय लिखे जाने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि फिर से सर्वे करके अनुशंसा के साथ अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजेंगे।

इसे भी पढ़ें :-विश्व बाघ दिवस: छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनी को देश भर के लोगों ने सराहा

सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में उचित स्थान चयन कर वीरांगना मां पूरी बाई की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। 11 दिसम्बर को मां पूरी बाई जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा, इस दिन एच्छिक अवकाश घोषित किया जाएगा। मां पूरी बाई के नाम पर कीर समाज का कल्याण बोर्ड भी बनाया जाएगा। सम्मेलन में कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह, संरक्षक केजी कीर और कार्यवाहक अध्यक्ष भागीरथ प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी और प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए समाज जन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कीर समाज से मेरा संबंध बचपन से ही रहा है। कीर समाज के लोगों के बीच में खेला कूदा और बड़ा हुआ हूं। कीर समाज के साथ कदम से कदम मिला कर चलूंगा। कीर समाज के कल्याण, उत्थान और बच्चों की पढ़ाई- लिखाई में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

इसे भी पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने युवाओं से प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का किया आव्हान

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई में धन आड़े नहीं आने दिया जाएगा। मेडिकल, इंजीनियरिंग और उच्च शिक्षा की फीस मामा भरवाएगा। हम यह प्रयास भी करेंगे के बच्चे पारम्परिक व्यवसाय के अलावा उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में आगे आएं। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत इच्छुक युवाओं को एक लाख से लेकर 50 लाख तक लोन दिया जाएगा। इसकी गारंटी सरकार लेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कीर समाज ने बहन -बेटियों का कभी अनादर नहीं किया। पर्याप्त सम्मान और स्थान दिया है। बेटियां मेरे लिए देवियों के समान हैं। बेटियों और बहनों के बिना कभी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित कई योजनाएं बनाई हैं। अभी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई गई है, जो मेरे दिल की तड़प थी। मैं बहनों को मजबूर नहीं मजबूत देखना चाहता हूं। इस योजना में अभी एक हजार रुपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे बढ़कर तीन हजार रूपए हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :-विश्व बाघ दिवस: छत्तीसगढ़ की प्रदर्शनी को देश भर के लोगों ने सराहा

कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष कोमल सिंह ने बताया कि साल 2013 के आसपास हमारे कीर समाज के लोगों के व्यवसाय के आगे केवट, ढ़ीमर, भोई, कहार, मल्लाह, बाथम समाज के काम जैसे मछली पकड़ना, घरों में पानी भरना, बर्तन साफ करने जैसे कामों को कीर समाज का व्यवसाय बताया गया। जबकि कीर समाज का यह काम नहीं हैं। हमारे समाज का काम खेती बाडी करना है। ओबीसी वर्ग की लिस्ट में हमारे समाज का व्यवसाय परिवर्तन कराने के लिए पिछले साल 7 दिसंबर को समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सर्वे कराने की बात कही थी। उसकी सर्वे रिपोर्ट भी सबमिट कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img