Chhattisgarh: अग्रवाल समाज पेंड्रा ने अग्रसेन भवन में सादगी से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस…

0
278

*संवाददाता : सुमित जालान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा स्थित अग्रसेन भवन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया 77 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी अग्रवाल बंधुओं ने एक दूसरे को बधाई दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के वरिष्ठ समाजसेवी पवन कुमार सुल्तानिया ने प्रातः 10:00 बजे अग्रसेन भवन में ध्वजारोहण किया समस्त ग्राम वासी नगर वासी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के अध्यक्षता गायत्री पसारी ने करते हुए कहा कि हम भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। यह दिन हमें अपने पूर्वजों की वीरता और बलिदान का याद दिलाता है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हमें एकता, विविधता और प्रगति के उन मूल्यों को बनाए रखने के लिए शपथ लें, जिनके लिए हमारा देश जाना जाता है।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मामनचंद गोयल ने कहा कि देश की उन्नति के लिए हर तरह का योगदान अग्रवाल समाज देने को तैयार है अगर बलिदान देना पड़े उसके लिए भी हम तैयार हैं देश सर्वोपरि है उसके लिए हम हमेशा से तत्पर थे तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला, बच्चे, युवा और समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here