आज से बारिश की गतिविधि तेजी, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में होगी बारिश…

0
207
उत्तराखंड में रेड अलर्ट, UP-CG के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. इन दोनों पहाड़ी राज्यों में बारिश और लैंडस्लाइड जानलेवा साबित हुई है. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी भारत के राज्यों में आज (गुरुवार) से बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिलेगी. वहीं, 17 अगस्त से मध्य भारत से जुड़े राज्यों में भी बारिश की गतिविधियों में तीव्रता देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज, 17 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज दिल्ली के आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है. दिल्ली में 19 अगस्त से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 18 अगस्त को नई दिल्ली में मौसम साफ रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. लखनऊ में 18 अगस्त से बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here