spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CG Assembly Election 2023: भाजपा की पहली सूची में 10 ST, 6...

CG Assembly Election 2023: भाजपा की पहली सूची में 10 ST, 6 OBC, 1 SC समेत 5 महिलाओं को मिला टिकट…

रायपुर: भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसमें 6 ओबीसी, दस अनुसूचित जनजाति, एक अनुसूचित जाति वर्ग से टिकट दिया गया है. वहीं 5 महिलाओं को भी प्रत्याशी घोषित किया गया है. इस बार एक मौजूदा सांसद को भी भाजपा विधानसभा चुनाव लड़ाएगी.

पाटन विधानसभा से इस बार सांसद विजय बघेल को टिकट दिया गया है. वहीं रामानुजगंज से रामविचार नेताम को प्रत्याशी बनाया गया है. खरसिया से ओपी चौधरी की जगह महेश साहू को टिकट दिया गया है.

वहीं अभनपुर में इंद्र कुमार साहू, राजिम से रोहित साहू, कोरबा से लखनलाल देवांगन, सिहावा से श्रवण मरकाम, कांकेर से आशाराम नेताम, बस्तर से मनीराम कश्यप, सरायपाली से सरला कोसरिया, खल्लारी से अल्का चंद्राकर, प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े एवं विधानसभा प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ते को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

मरवाही विधानसभा से प्रणव मरपच्ची प्रत्याशी होंगे. वे वर्तमान में जिला भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. प्रवण
भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. प्रणव मरपच्ची मरवाही ब्लॉक के धरहर गांव के सरपंच हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img