विपुल मिश्रा/बसंतपुर से देवकृष्ण पांडे
बलरामपुर (Chhattisgarh) : अवैधानिक तरीके से रेत का उत्खनन तथा परिवहन किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के बलरामपुर जिला अंतर्गत वार्डफ नगर के मेंढारी ग्राम पंचायत के एरिया नदी से ट्रैक्टरों के द्वारा भारी पैमाने पर रेत निकाल निकाल कर रोड के किनारे डंपिंग किया जा रहा है
जहां से प्रतिदिन 5 से 10 हाईबा बालू उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा है जिससे शासन को प्रतिदिन लाखों रुपए के चूना लग रहा है जबकि एनजीटी लागू है एनजीटी लागू होने के बाद डायरेक्ट नदी से रेत निकालना अवैध माना गया है उसके बाद भी बिना डर भय के नदी से बालू निकाल निकाल कर डंप किया जा रहा है
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा बोला गया कि जांच करते हैं जांच में अगर गलत पाया गया तो कार्यवाही किया जाएगा..