संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM) :- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। अब प्रदेश के सभी जगहों से चुनावी शोर सुनाई दे रही है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
इसी बीच आज मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने भी दावेदारी का ताल ठोक दिया है। उन्होंने मरवाही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेचू अहिरेश को अपना आवेदन सौंप दिया है।
उत्तम वासुदेव बने GPM कांग्रेस पार्टी के नए जिला अध्यक्ष..
बता दें कि 2020 में हुए उपचुनाव में के के ध्रुव ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। केके ध्रुव 38 हजार वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है। फिर उन्होंने इस बार मरवाही विधानसभा से टिकट की दावेदारी की है। अब देखना यह होगा कि पार्टी के के ध्रुव पर पुनः विश्वास जताती है या किसी नए चेहरे को पार्टी टिकट देकर मैदान पर उतारती है।
कोटा से अटल श्रीवास्तव ने की दावेदारी..
पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने भी आज कोटा विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए कोटा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित के पास दावेदारी का फार्म जमा कर दिया है। बता दें कि अटल श्रीवास्तव पूर्व में भी बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें बीजेपी के अरुण साव ने कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव को 141763 वोटों से मात दे दी थीं । कोटा विधानसभा भी बिलासपुर लोकसभा का एक हिस्सा है। अब देखना ये होगा की पार्टी फिर उन पर भरोसा जताती है या किसी नए चेहरे पर दाव लगती है।