GPM : मरवाही विधानसभा से अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन..

0
286
GPM : मरवाही विधानसभा से अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने की दावेदारी, ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही(GPM) : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। अब प्रदेश के सभी जगहों से चुनावी शोर सुनाई दे रही है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य अर्चना पोर्ते ने भी दावेदारी का ताल ठोक दिया है। उन्होंने गौरेला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अमोल पाठक को अपना आवेदन सौंप दिया है।

बता दें कि 2018 में हुए चुनाव में अर्चना पोर्ते ने बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था l लेकिन इस बार उन्होंने कांग्रेस पार्टी से मरवाही विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। अब देखना यह होगा कि क्या पार्टी अर्चना पोर्ते के ऊपर अपना विश्वास जताती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here