पति youtube वीडियो देखकर कर रहा था पत्नी की डिलीवरी, मौत

0
300
youtube वीडियो देखकर कर रहा था पत्नी की डिलीवरी, मौत

कृष्णागिरी : तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक पति ने यूट्यूब (youtube) वीडियो देखकर अपनी पत्नी की डिलीवरी करने की कोशिश की। इस प्रोसेस के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना 22 अगस्त की है। लेकिन जानकारी 24 अगस्त को सामने आई है।

इसे भी पढ़ें :-Youtube : केंद्र सरकार ने दिए 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को ब्लॉक करने का आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति नेचुरल डिलीवरी करवा रहा था, लेकिन पत्नी को काफी ब्लीडिंग हो गई, जिससे उसकी जान चली गई।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कैम्पा: वर्ष 2022-23 के अंतर्गत 300 करोड़ रूपए से 29 लाख से अधिक संरचनाओं का निर्माण जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम लोगनायगी को दो दिन पहले अचानक लेबर पेन शुरू हुआ। उसके पति डी मधेश ने अस्पताल ना जाकर घर पर ही डिलीवरी करने का फैसला लिया। इसके लिए उसने यूट्यूब (youtube) वीडियो का सहारा लिया।

डिलीवरी के दौरान महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। पति ने उसकी एंबीकल कॉर्ड (गर्भनाल) को काटकर बच्चा बाहर निकाल लिया। मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉर्ड ठीक से नहीं कटी, जिसकी वजह से काफी ब्लीडिंग होने लगी।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : डिप्टी सीएम सिंहदेव ने स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 आयुष संस्थाओं को दिए पुरस्कार

इसके बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान लोगनायगी की देखभाल एक नर्स कर रही थी। उन्होंने बताया कि वो कई बार धर्मपुरी स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर में आई थी, लेकिन वो और उनका परिवार नेचुरोपैथी में ज्यादा भरोसा रखता था। इस वजह से वो एलोपैथी ट्रीटमेंट नहीं लेती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here