बालोद (Balod) 24 अगस्त 2023 : कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंर्तगत मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आज गुरुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों को नियमित पोस्टर, बैनर, खेल, रंगोली के माध्यम से मताधिकार के महत्व को परिभाषित किया गया। इसके अलावा छात्रों को फॉर्म 6,7,8 की भी जानकारी दी गई।
इस दौरान विद्यालय के तीन छात्रों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होने पर फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी ताकि वह बीएलओ के माध्यम से अपना नाम निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित कर अपना इपिक कार्ड प्राप्त कर सके। इस अवसर पर निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम का संचालन सीमा साहू के द्वारा किया गया जिसमे विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान 12वीं वाणिज्य के छात्र रोहन लाल को नया मतदाता के रूप में सम्मानित किया गया।