Haryana : पंचकूला के ऑफिसों में जींस पहनने पर लगी रोक

0
201
Haryana : पंचकूला के ऑफिसों में जींस पहनने पर लगी रोक

Haryana : हरियाणा के पंचकूला जिले के ऑफिसों में जींस पहने पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) का पद संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुशील सारवान ने जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी ऑफिसों में ड्रेस कोड लागू करने के आदेश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें :-Haryana : पंचकूला के ऑफिसों में जींस पहनने पर लगी रोक

उन्होंने कर्मचारियों को फॉर्मल ड्रेस पहनकर दफ्तर आने के लिए कहा है। DC ने अपने इस आदेश के पीछे तर्क दिया कि वह खुद अनुशासन में रहते हैं और बाकी कर्मचारियों/अधिकारियों को भी अनुशासन में रहना चाहिए।

अधिकारियों और कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ कार्यालय आने के निर्देश

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि अधिकारियों और कर्मचारियों को आईडी कार्ड के साथ कार्यालय आने के निर्देश दिए गए हैं। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं, वे इसे जल्द से जल्द बनवा लें। सरकारी दफ्तरों में काम करने वालों को आईडी कार्ड साथ रखना होगा।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती 2023 की दावा-आपत्ति 25 अगस्त शाम 5 बजे तक

सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे तक अपने-अपने कार्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। सारवान ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here