भानुप्रतापपुर: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 118वीं पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर भानुप्रतापपुर में एक दिवसीय सद्भावना खेल का आयोजन फॉरेस्ट मैदान पर आयोजित किया गया । इस दौरान भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी भी मौजूद रही है, उन्होंने अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं, वे भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ी थे, उनके नेतृत्व में भारत ने ओलम्पिक में तीन बार हॉकी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विधायक सावित्री मंडावी ने अपने बचपन की यादों को सभी से साझा करते हुए कहा कि वह खेलों में ऑलराउंडर थी वे जिला से लेकर राज्यस्तर तक खेलों में भाग लेते रहीं,,खेल हमारे में बहुत महत्वपूर्ण है इससे हमारी बौद्धिक और शारीरिक दोनो का विकास होता है और खेल समय के साथ चलने और अनुशासन के साथ रहना सिखाती है इसलिए जीवन में खेल जरूरी है ।इस सद्भावना खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुनील बबला पाढ़ी जी,ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ठाकुर,जिला प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी राजेश तिवारी ,पार्षद मनीष टेम्पा योगी,नरेन्द्र कुलदीप,राजिंदर रंधावा,एल्डरमैन नमन जैन आदि उपस्थित रहे।