Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के डिप्टी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के वह पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यह अवधारणा कोई नई नहीं है।
टीएस सिंह देव ने कहा कि, व्यक्तिगत तौर पर मैं एक देश एक चुनाव का स्वागत करता हूं। ये कोई नया नहीं, बल्कि पुराना ही आइडिया है।
टीएस सिंह देव की टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है, जब केंद्र की मोदी सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए पू्र्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है।
इसे भी पढ़ें :-Brijmohan Agarwal: गौठान में रखे गौवंस को कसाइयों के हाथों में सौपने नहीं देंगे…
देशभर में एक देश एक चुनाव की चर्चा, नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने के बाद शुरू हुई है। हालांकि सरकार ने अभी तक ये नहीं बताया है कि संसद का विशेष सत्र क्यों बुलाया गया है।
पिछले कुछ सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों की अवधारणा की जोरदार वकालत की है। ऐसे बात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि साल के आखिर में नवंबर और दिसंबर महीने में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। अगले साल मई और जून में लोकसभा चुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: बच्चों से मिलने के लिए महामहिम राष्ट्रपति ने बीच सड़क में रुकवाया अपना काफिला…
वन नेशन, वन इलेक्शन कमेटी पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अनिल देसाई ने कहा कि,’मुझे इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है। लेकिन इस तरह की बातों को फैलाना ठीक नहीं है क्योंकि अभी 5 राज्यों में चुनाव होने वाले हैं सरकार को ये देखना चाहिए कि देश के लोग क्या चाहते हैं, उनकी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।’