कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के वन परिक्षेत्र अंतर्गत शहर के आदर्श नगर वार्ड से लगे पहाड़ी में एक तेंदुआ दिखा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है की पहाड़ के एक चट्टान पर तेंदुआ आराम से बैठा हुआ है.
तेंदुआ का वीडियो शहर में भी जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही यह वीडियो गुरुवार शाम की बताई जा रही है. वहीं इससे पहले भी इस पहाड़ी इलाके में तेंदुआ को देखा गया है. वन विभाग इस पहाड़ी में ड्रोन के माध्यम से तेंदुए की निगरानी कर रही थी.