spot_img
HomeखेलBig News: बारिश से बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228...

Big News: बारिश से बाधित मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया…

नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) की धमाकेदार शतकीय पारियों के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की ‘पंच’ के बूते भारत ने चिर प्रतिद्ंदी पाकिस्तान (IND vs Pak) को 228 रन हराकर एशिया कप सुपर 4 राउंड का जीत से आगाज किया है. विराट और राहुल ने कोलंबो की आर प्रेमदासा स्टेडियम में रिजर्व डे में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने वर्षा से प्रभावित मुकाबले में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

भारत की ओर से रखे गए 357 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन बनाए. चोटिल नसीम शाह और हारिस रउफ बैटिंग के लिए नहीं उतरे. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर शुरू से दबाव बनाया जो आखिर तक बरकरार रहा. नतीजतन पाक टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. ओपनर फखर जमां 27 जबकि अगा सलमान 23 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान बाबर आजम का हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इमाम उल हक 9 और मोहम्मद रिजवान 2 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खा ने 6 रन का योगदान दिया.

कोहली ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में ठोका लगातार चौथा शतक
इससे पहले, कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. उन्होंने चार महीने से अधिक समय बाद पहला प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे राहुल (नाबाद 111 रन, 106 गेंद, 12 चौके, दो छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की. इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा. कोहली का यहां के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img