रायपुर: मीडियाकर्मी आवासीय परिसर सोनडोंगरी के सामने स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण बहुत जल्द किया जाएगा, इसका विधिवत भूमि पूजन आज जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया। पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा के लिए दावेदारी भी किए हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों एवं स्थानीय नागरिकों के समक्ष तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया और कहा की कोशिश की जाएगी कि जल्द से जल्द सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरू हो सके, भूमि पूजन के बाद पंकज शर्मा ने मीडियाकर्मी आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां विशेष साफ-सफाई के निर्देश भी दिए।
कॉलोनी परिसर में निर्मित हो रहे शिव मंदिर के निर्माण में किसी भी प्रकार के रुकावट ना आने देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पंकज शर्मा के साथ कॉलोनी के मदनलाल बघेल, प्रवीण सिंह, निश्चय शर्मा, नंदकिशोर यादव, दीपक बावनकर, रोहित बंछोर, परघनिया जी, पीएलएन लकी, राजेश डोंडे, मीना यादव समेत मीडिया कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।