Brazil Plane Crash : ब्राजील में शनिवार को एक प्लेन क्रैश में पायलट और को-पायलट समेत 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ब्राजील और अमेरिका के पैसेंजर्स शामिल थे। सभी पैसेंजर्स बार्सिलोस में फिशिंग के लिए जा रहे थे।
इसे भी पढ़ें :-CONGRESS अध्यक्ष नई संसद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, बोले-लेट से मिला न्योता..
यह हादसा देश की अमेजोनास की राजधानी मनॉस से करीब 400 किमी दूर बार्सिलोस प्रांत में भारतीय समय के मुताबिक रात 11:30 बजे हुआ। ब्राजील के सिविल डिफेंस ने सभी की मौत की पुष्टि की है।
इसे भी पढ़ें :-Raipur: रेलवे पर नहीं पड़ा रेल रोको आंदोलन का असर, रेलवे ने 16 ट्रेनों को किया रद्द, यहां देखें लिस्ट
ब्राजीलियन मीडिया के मुताबिक, हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि खराब मौसम के चलते पायलट प्लेन को लैंड कराने के लिए लैंडिंग स्ट्रिप का अनुमान नहीं लगा पाया।