Chhattisgarh: मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में आज भिलाई मार्केट बंद…

0
219

भिलाई: खुर्सीपार निवासी मलकीत सिंह की हत्या के विरोध में समाज विशेष ने आज छत्तीसगढ़ बंद बुलाया है. सुबह 9 से 12 बजे तक बंद रखा गया है. बंद को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है. शहर में कई जगह मार्केट बंद हैं. पीड़ित परिवार अभी भी थाने के सामने धरने पर बैठा है. समाज विशेष के लोगों के साथ भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी धरने पर बैठे हुए हैं. मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग समाज के लोग और छत्तीसगढ़ भाजपा कर रही है.

खुर्सीपार के आईटीआई मैदान में शुक्रवार रात मलकीत सिंह अपने दोस्तों के साथ फिल्म देख रहा था. इसी दौरान पास बैठे लोग उससे किसी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे. मलकीत के विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. बुरी तरह से पीटने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. इसकी सूचना मिलने के बाद मलकीत के घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे भिलाई के अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत गंभीर होने पर रायपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here