Chhattisgarh: एक्सिस बैंक में लूटपाट, प्रबंधक पर चाकू से किया हमला…

0
177

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाशों ने मंगलवार को एक बैंक में लूटपाट की और उसके प्रबंधक को जख्मी कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक, बैंक में करीब सात करोड़ रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज सुबह करीब नौ बजे शहर के जगतपुर इलाके में स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में लगभग सात नकाबपोश बदमाश घुस गए। कुमार ने बताया कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने बैंक प्रबंधक के पैर में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और थैलों में रुपये भरकर फरार हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बैंक में लूट हुई तब बैंक के स्ट्रांग रुम में लगभग सात करोड़ रुपये नकद और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों से जानकरी ली जा रही है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है। उन्होंने बताया, ह्लपुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में नाकाबंदी कर पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here