spot_img
HomeBreakingCG News : कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत द्विवर्षीय कार्ययोजना के...

CG News : कलेक्टर ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत द्विवर्षीय कार्ययोजना के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ली बैठक

मुंगेली (CG News) 22 सितम्बर 2023 : कलेक्टर राहुल देव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 हेतु तैयार किये गये द्विवर्षीय कार्ययोजना के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में बैठक ली।

उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और आगामी बैठक में पालन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने के निर्देश जिला नोडल अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने जननी शिशु सुरक्षा योजना अंतर्गत मरीजों के परिवहन के लिये राशि की मांग करने के भी निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों एवं आवश्यक राशि की वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के कार्ययोजना हेतु जानकारी दी गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा, जिला लेखा प्रबंधक श्रीमती कल्याणी पटेल सहित खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img