spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़CG Assembly Elections: निरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को दिया...

CG Assembly Elections: निरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी कर्मचारियों को दिया गया चुनाव संबंधी प्रशिक्षण…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा निरीक्षक से आरक्षक स्तर के अधिकारी व कर्मचारियों की चुनाव संबंधी प्रशिक्षण पुलिस नियंत्रण कक्ष में ली गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से चर्चा की गई। तथा चुनाव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई।

साथ ही चुनाव हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहने हेतु बताया गया। अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव के दौरान क्या करना है क्या नही करना है के संबंध में जानकारी दी गई। सभी अधिकारियों कर्मचारियों को चुनाव संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, साथ ही आदर्श आचार् संहिता का स्वयं तथा आम नागरिकों को पालन करने के संबंध में विस्तार से बताया गया ।

जिले में भय मुक्त वातावरण में निर्भीक निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराए जाने हेतु प्रशिक्षण में जानकारी दी गई। इस दौरान सेक्टर अधिकारियों, एफ एस टी/एस एस टी, वाहन चेकिंग में लगे स्टाफ को ड्यूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वाडेगांवकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मीरा अग्रवाल, रक्षित निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img