Delhi University Students Union Elections : ABVP ने अध्‍यक्ष सहित 3 पदों पर जमाया कब्‍जा, NSUI की एक सीट पर जीत

0
217
Delhi University Students Union Elections : ABVP ने अध्‍यक्ष सहित 3 पदों पर जमाया कब्‍जा, NSUI की एक सीट पर जीत

Delhi University Students Union Elections : दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को बड़ी जीत मिली है. एबीवीपी ने छात्रसंघ की चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है, अध्‍यक्ष पद पर एबीवीपी (ABVP) के तुषार डेढ़ा ने जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें :-Uttar Pradesh : लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा के पक्ष में ABVP-VHP, रालोद-बजरंगदल आए विरोध में

वहीं एक सीट एनएयूआई के खाते में गई है. छात्रसंघ चुनाव में जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीवीपी (ABVP) कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है.

इसे भी पढ़ें :-CM Bhupesh Baghel आज सुकमा को 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की देंगे सौगात

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ(Delhi University Students Union) के अध्‍यक्ष पद पर एबीवीपी के तुषार डेढ़ा ने एनएसयूआई के हितेश गुलिया को 3115 वोटों से हराया. वहीं सचिव पद पर भी एबीवीपी को जीत मिली है. सचिव पद पर अपराजिता ने 12,937 मतों से जीत दर्ज की तो सह सचिव पद पर एबीवीपी के सचिन बैंसला 9995 मतों से जीते.

इसे भी पढ़ें :-CG News : सीएम बघेल सुकमा जिले को 273.28 करोड़ के 137 विकास कार्याें की देंगे सौगात

वहीं एक सीट जो एनएसयूआई के खाते में गई है, उस पर अभि दहिया ने जीत दर्ज की है. उन्‍होंने एबीवीपी प्रत्‍याशी को करीब दो हजार मतों से हराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here