UP NEWS : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने ‘ISKCON’ पर कुछ दिन पहले एक बयान दिया था, जिसपर अब वो घिरती जा रही हैं. मेनका गांधी ने हाल ही में ISKCON पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. ISKCON ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है.
इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : बेमेतरा में परिवहन मंत्री ने किया जिला परिवहन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
दरअसल, एक वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद मेनका गांधी इस्कॉन को देश का सबसे बड़ा धोखेबाज कहती दिखी थीं. उन्होंने कहा है कि इस्कॉन अपनी गोशाला की गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है। मेनका के दावे ने बवाल खड़ा कर दिया है. इंटरनेशन सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) पर दिए गए बयान पर अब वह घिरती जा रही हैं. मेनका के बयान पर पहले विपक्ष की ओर से हमला हुआ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेनका गांधी के बयान को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया.
इसे भी पढ़ें :-UP News : एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना के साथ PM मोदी ने देश को एक संकल्प दिया
वहीं, इस्कॉन प्रबंधन भी उनके बयान से नाराज हो गया है, उनके खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का नोटिस जारी किया गया है. ISKCON कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि, ‘इस्कॉन के भक्त, समर्थक इन अपमानजनक, निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से बहुत दुखी हैं. हम इस्कॉन के खिलाफ भ्रामक प्रचार के खिलाफ लड़के रहेंगे.’
बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा सांसद मेनका गांधी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में मेनका गांधी को कहते हुए सुना जा सकता है कि, ‘इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है और उनके अलावा कोई और ऐसा नहीं करता है. वे वही हैं जो सड़क पर हरे राम हरे कृष्ण का जाप करते हुए घूमते हैं और कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है.’ उन्होंने आरोप लगाया था कि, ‘मैंने हाल ही में (आंध्र प्रदेश में) उनकी अनंतपुर गौशाला का दौरा किया और वहां एक भी गाय अच्छी हालत में नहीं मिली. गौशाला में कोई बछड़ा नहीं था, जिसका मतलब है कि सभी को बेच दिया गया है.’