Raipur : शास. दू. ब. महिला महाविद्यालय में महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु वर्कशॉप का आयोजन

0
258
Raipur : शास. दू. ब. महिला महाविद्यालय में महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु वर्कशॉप का आयोजन

होरी जैसवाल

Raipur : आज शास. दू. ब. महिला महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय में महिला उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने उद्यमिता के गुर सीखे।जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जगदीश पटेल,उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स, दिग्विजय भाखरे,संगवारी फाउंडेशन के अध्यक्ष, संध्या तिवारी समाजसेवी और डॉ तूलिका पांडे महिला उद्यमी ने व्याख्यान दिया।

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ उषाकिरण अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका अग्रवाल ने छात्राओं को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया।

विशेषज्ञों ने कहा कि रोजगार प्रदाता बनने की कोशिश कीजिए ,ताकि आप बेरोजगारी दूर कर पाएं। उद्यमी बनने के लिए कई योजनाएं और सहायता समूह संचालित हैं। अपने कौशल को पहचानकर उसे रोजगार में बदलने का प्रयास करें।

महाविद्यालय की छात्राएं,खुशी माधवानी,सुमन हरिनखेड़े, सविता,मीनल नायडू, आरती शर्मा को अध्ययन के साथ साथ स्टार्ट अप संचालन हेतु प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

मंच संचालन डॉ रितु मारवाह ने किया। कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ नेहा दुबे, दविंदर कौर, गीता कोसले, चंचल सोनकर , कौशल सोनी एवम प्रदीप साहू उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here