नई दिल्ली: भारत दौरे पर आईं अफ्रीकी देश तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन दिल्ली के हैदराबाद हाउस में थिरक उठीं. दरअसल वो पीएम मोदी के साथ लंच के लिए पहुंचीं थीं. इस दौरान तंजानिया की राष्ट्रपति और उनके साथ मौजूद कुछ और प्रतिनिधियों ने तंजानिया के गीत सुने. इस पर सामिया सुलुहू काफी खुश हुईं. इसके बाद वो और उनके सहयोगी डांस करने लगे.