CG Assembly Election 2023: यादव समाज को प्रतिनिधत्व नहीं मिलने से सर्व यादव समाज ने आक्रोश जताया…

0
357

रायपुर: विधानसभा चुनाव के दौरान यादव समाज को प्रतिनिधत्व नहीं मिलने से सर्व यादव समाज काफी नाराज नजर आ रहा है। राजधानी रायपुर में प्रेस वार्ता लेकर समाज के पदाधिकारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए सर्व यादव समाज और छत्तीसगढ़िया सर्वसमाज के महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा,कि प्रदेश की कुल जनसंख्या में यादव समाज की अच्छी खासी संख्या है।

प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों में समाज के निष्ठावान और सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद है बावजूद इसके जनसंख्या के अनुपात में किसी भी राजनीतिक दल में समाज के किसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाना घोर उपेक्षा को दर्शाता है। समाज ने प्रदेश के दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों से पांच पांच प्रत्याशी चुनाव में बनाए जाने की मांग की थी। भाजपा की सूची जारी होने के साथ ही स्पष्ट हो गया,कि वे समाज को महत्व नहीं दे रहे हैं वहीं सोशल मीडिया में मिल रही जानकारी से पता चला है,कि कांग्रेस भी भाजपा की रह पर चल रही है जिससे स्पष्ट होता है,कि दोनों ही दल समाज की उपेक्षा कर रहे है।

श्री यदु ने कहाँ की सगठन के प्रमुखगण कहते हैं कि आपके लोगो का नाम सर्वे सूची में नही है मुझे यह समझ में नही आता की सर्वे सूची किसने बनाई है। जैसे उदाहरण स्वरुप जशपुर में रहने व्यक्ति का नाम सर्वे सूची में कोटा विधानसभा में आ जाता है। लोरमी विधानसभा में निवासरत व्यक्ति का नाम तखतपुर विधानसभा में आ जाता है बिलासपुर में रहने वाले का नाम बेलतरा मे आ जाता है ऐसी स्थिती में समझ मे नही आता है कि जो व्यक्ति उस विधानसभा का निवासी ही नहीं है तो उसका नाम फिर उस विधानसभा कैसे आ सकता है।

श्री यदु ने आगे कहा की छ.ग. में अब पूर्ण रूप से जागृति आ गई है तथा हर समाज हर व्यक्ति अपने अधीकार को जानने एवं समझने लगा है ऐसी स्थिती में अब मांग करने लग गये है कि स्थानीय व्यक्ति को प्रतिनिध्तव देते हुये उमीद्वार बनाया जाये। जनता भी समझने लग गई है कि स्थिनिय व्यक्ति होने से हमे उसका लाभ मिल सकता है इसलिये ज्यादातर उम्मीदवार पिछडा वर्ग व स्थिनिय व्यक्ति को ही बनाया जाये।

श्री यदु ने पत्रकारवार्ता में बताया कि समय-समय पर समाज के सदस्यों द्वारा प्रदेश की जनता अनेक माध्यमों से सेवा की गई। बावजूद इसके टिकट नहीं मिलना यादव समाज की घोर उपेक्षा है। पत्रकारवार्ता में देव नारायण यदु अम्बिकापुर, हरि यादव बलरामपुर, रमाशंकर यादव सूरजपुर, सरजु यादव मनेन्द्रगढ़, गणेश यादव कोरिया, जुगनू यादव जशपुर, महेश्वर यादव रायगढ़, एमएल यादव कोरबा, हितेश यादव जांजगीर चांपा, रामन्द्र यादव बिलासपुर, दिलीप यादव गोरेला पेण्ड्रा, नरेश यादव मुंगेली, राकेश यादव कवर्धा एवं प्रदेश के यादव समाज के गणमान्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here