Raipur : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर में सात दिवसीय नृत्य कार्यशाला नृत्यांजली 2023 का आयोजन

0
252
Raipur : शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर में सात दिवसीय नृत्य कार्यशाला नृत्यांजली 2023 का आयोजन

रायपुर : गुरु डॉ पी डी आशीर्वादम जी की स्मृति में दिनांक 13 अक्टूबर 2023 से 19 अक्टूबर 2023 तक शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय रायपुर में सात दिवसीय नृत्य कार्यशाला नृत्यांजली 2023 का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने दीप प्रज्वलन कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस नृत्य कार्यशाला में तीन बैच बनाई गई है।

कार्यशाला में इस बार कथक नृत्य के अतिरिक्त विशेष आकर्षण लोक नृत्य है, जिसमें छत्तीसगढ़ के लोक नृत्य को तथा गुजरात का गरबा को सम्मिलित किया गया है। छात्रों के साथ-साथ इस वर्ष महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी गरबा नृत्य का प्रशिक्षण लेंगे।

कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में डॉ स्वप्निल कर्महे,डॉ चंदन सिंह, मानसी पटेल एवं प्रांजल सिंह राजपूत अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।नृत्यांजली का आयोजन 2017 से लगातार महाविद्यालय के कथक नृत्य विभाग द्वारा विगत 7 वर्षों से किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here