Israel Hamas War : इस्राइल और हमास के बीच जंग शुरू हुए अब नौ दिन हो चुके हैं। हमास के हमले और इसके बाद इस्राइल के गाजा पट्टी पर पलटवार के बाद से ही इस मानवीय संकट में अब तक 3600 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। जहां इस्राइल में अब तक 1300 से ज्यादा मौतों की पुष्टि हुई है, तो वहीं गाजा पट्टी में अब तक 2300 से ज्यादा जानें जाने की बात सामने आई है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने इस्राइल की बमबारी पर चिंता जताते हुए कहा है कि गाजा पट्टी को और रसातल में धकेला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-Maharashtra में बड़ा हादसा : मिनी बस ने कंटेनर को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत
इस्राइल (Israel) रक्षा बलों ने रविवार को कहा कि युद्धग्रस्त गाजा पट्टी से नागरिकों को मिस्र में जाने में मदद करने के लिए एक मानवीय गलियारा खोला गया है। इस बीच हमास आतंकवादी सक्रिय रूप से फलस्तीनियों को अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण में जाने से रोक रहे हैं। आईडीएफ के मुताबिक, एक इस्राइली खुफिया अधिकारी और गाजा में जबल्या के एक निवासी के बीच हुई बातचीत में कथित तौर पर दावा किया गया कि हमास ने शरण लेने वाले लोगों से व्यक्तिगत सामान और कार की चाबियां जब्त कर लीं।
इस्राइल ने गाजा में रहने वालों को चेतावनी दी है कि वे तीन घंटे के अंदर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा की ओर निकल जाएं। गौरतलब है कि इस्राइल काफी दिनों से गाजा में पैदल सेना को भेजने की योजना बना रहा है। इसी के मद्देनजर गाजावासियों को चेतावनी जारी की गई है।