Israel Hamas War : इस्राइल के हवाई हमले में आतंकी संगठन हमास का एक और कमांडर ढेर हो गया है। जिसकी पहचान बिलाल-अल-केदरा के रूप में हुई है। बिलाल अल केदरा हमास की नुखबा फोर्स का कमांडर था। नुखबा फोर्स हमास की नौसेना की स्पेशल फोर्स की यूनिट है।
इस्राइल की वायु सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें खुफिया सूचना मिली थी कि बिलाल-अल-केदरा दक्षिणी गाजा पट्टी में खान यूनिस इलाके में मौजूद है।
इस्राइली वायु सेना ने बताया कि खुफिया सूचना के बाद हवाई हमला किया गया, जिसमें बिलाल-अल-केदरा की मौत हो गई। इस्राइली वायु सेना ने दावा किया है कि उसके हमले में हमास के कई अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। इस्राइली वायुसेना ने हमले का वीडियो भी जारी किया है।