spot_img
HomeBreakingरिश्वत के बदले सवाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं सांसद महुआ मोइत्रा

रिश्वत के बदले सवाल मामले में दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचीं सांसद महुआ मोइत्रा

नई दिल्ली : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सनसनीखेज आरोपों के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, एक वकील और कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों और मीडिया हाउसों को अपने खिलाफ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने से रोकने की अपील की।

महुआ की अपील है कि उनके खिलाफ किसी भी कथित फर्जी पोस्ट करने, प्रसारित या प्रकाशित करने से रोका जाए। दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ में होने की संभावना है। अदालत तृणमूल सांसद के मामले की सुनवाई इस सप्ताह के अंत में कर सकती है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ एक जांच समिति गठित करने और उन्हें सदन से ‘तत्काल निलंबित’ करने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है। निशिकांत का आरोप है कि ‘संसद में सवाल पूछने के लिए महुआ पैसे लेती हैं। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच ये नई सियासी लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img