रायपुर (CG Assembly Election 2023 )। नवरात्रि के पावन पर्व पर विकास उपाध्याय को पश्चिम विधानसभा से पुनः टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं एवं आमजनों द्वारा शंखनाद, सेवा गीत एवं पूजा अर्चना कर पश्चिम विधानसभा के 20 वार्डों के 264 बूथों में आतिशबाजी कर रंग-गुलाल के साथ जश्न मनाया गया।
कार्यकर्ताओं एवं आमजनों में मानो टिकट मिलते ही अतिउत्साह देखने को मिला और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे दुगुनी ऊर्जा उनको मिल गई है और वो आने वाले चुनाव में केवल प्रत्याशी घोषणा का ही इंतजार कर रहे थे कि कब विधिवत् प्रत्याशी विकास उपाध्याय को बनाया जाये और वो अपने-अपने काम में लग जायें।
इसे भी पढ़ें :-अमेरिका ने Hamas पर आर्थिक प्रतिबंध लगाया…संयुक्त राष्ट्र में बेगुनाही के सबूत देगा इजरायल
कार्यकर्ताओं एवं आमजनों ने जीत की खुशी के साथ एक-दूसरे को मिठाईयाँ खिलाकर खुशीयाँ बांटी और साथ-साथ वर्ष 2018 से भी ज्यादा मतों से विकास उपाध्याय को विजयी दिलाने के लिए प्रण भी लिये।
आज पूरे पश्चिम विधानसभा में एक-एक कार्यकर्ता ने कहा कि आज से हर एक कार्यकर्ता विकास उपाध्याय है और वे प्रत्याशी बनकर अपने-अपने क्षेत्रों में विकास उपाध्याय को जीत दिलाने में हर संभव प्रयास करेंगे। आज से एक-एक कार्यकर्ता का विकास उपाध्याय के लिए आगामी 17 नवम्बर तक तन-मन-धन समर्पित है।