रायपुर: सीएम भूपेश बघेल सोमवार को सक्ती के दौरे पर रहने वाले हैं। वे दोपहर 1 बजे रायपुर से सक्ती के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 1:45 पर आमसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के उपस्थिति में जिले के कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे।
बता दें, सक्ति जिले में 3 विधानसभा है। सक्ती से डॉ चरणदास महंत, चंद्रपुर से रामकुमार यादव और जैजैपुर से बालेश्वर साहू कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कांग्रेस में प्रवेश करेंगे। जिसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है।