Murder : दिल्ली में शख्स की चाकू घोंपकर हत्या

0
163
Murder : दिल्ली में शख्स की चाकू घोंपकर हत्या

नई दिल्ली : मध्य दिल्ली के नबी करीम इलाके में 29 वर्षीय एक शख्स की दो लोगों ने चाकू घोंपकर कथित तौर पर हत्या (Murder) कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की हत्या की गई उस पर पहले से ही आठ आपराधिक मामले दर्ज थे और वह जमानत पर बाहर था।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि अमित कुमार नामक व्यक्ति बृहस्पतिवार रात अपने घर के पास खड़ा था, तभी एक किशोर समेत दो लोगों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें :-Money Laundering Cases : ईडी ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया

एक अधिकारी ने बताया कि घटना के सिलसिले में पुलिस ने एक किशोर को पकड़ लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक, कुमार पर दिल्ली में डकैती और झपटमारी के आठ मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल जमानत पर बाहर था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा संदेह है कि किशोर को कुमार से ‘दुश्मनी’ थी। अधिकारी ने कहा, कुछ दिन पहले, कुमार ने किशोर को उसके लिए शराब लाने के लिए मजबूर किया था और वह इससे आहत था। पुलिस ने बताया कि किशोर से पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

इसे भी पढ़ें :-CG NEWS : द्वितीय चरण के लिए आज चौथे दिन 203 नामांकन पत्र हुए दाखिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here