रायपुर, (Chhattisgarh)30 अक्टूबर 2023। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा कि जनता की नजरों में वादाखिलाफी का पर्याय बन चुकी भाजपा छत्तीसगढ़ में जनता से कोई वादा करने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रही है। भाजपा जानती है कि वह कितने रू. भी प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य की भी घोषणा करेगी तो 15 साल भाजपा की वादा खिलाफी को भुगत चुकी जनता उन पर विश्वास नहीं करने वाली।
छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को तीन बार उनके घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने का मौका दिया था लेकिन हर बार जनता को छला गया। 2003 के घोषणा पत्र में वायदा किया था कि हर आदिवासी परिवार को गाय देंगे, हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देंगे, युवाओं को 500 रू. बेरोजगारी भत्ता देंगे मगर तीन-तीन बार सरकार में आने के बावजूद किसी वादे को पूरा नहीं किया।
इसे भी पढ़ें :-CG Politics : कांग्रेस ने बृजमोहन अग्रवाल द्वारा 100 से अधिक संतों को छत्तीसगढ़ बुलाने की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत
2003 में वायदा किया था कि किसानों को धान का 300 रू. बोनस देंगे मगर नहीं दिया।2013 में वायदा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 2100 रू. और 300 रू. बोनस मतलब कुल 2400 रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होगी मगर फिर से छला। भाजपा को यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस मुंह से वह जनता के बीच वायदा करें।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा दूसरी ओर धान खरीदी व अन्य योजनाओं में कई बार रोड़े अटका चुकी मोदी सरकार के रवैय्ये से छत्तीसगढ़ भाजपा अच्छी तरह अवगत है। भाजपा को पता है कि मोदी को छत्तीसगढ़ के किसानों, आदिवासियों और गरीबों से कोई लगाव नहीं है और जनहित के कामों को वह मुफ्त की रेवड़ी समझते हैं।
इसे भी पढ़ें :-CG News : अमित जोगी पाटन विधानसभा से सीएम के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
इसलिए भाजपा को यह भी डर है कि छत्तीसगढ़ में वह कोई ऐसा वादा ना कर दें जिससे मोदी की नाराजगी झेलनी पड़े। छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांगने वाले भाजपा नेता मोदी के डर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए कोई घोषणा ही नहीं कर पा रहे हैं। छत्तीसगढ़ भाजपा इतनी असहाय हो चुकी है कि कांग्रेस द्वारा किए जा रहे वादों के बदले वादा करने के बजाय इसका विरोध करने लग जाती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने कहा चुनाव में कांग्रेस के पास बताने के लिए अपने सरकार के गौरवशाली जनहित के काम है।कांग्रेस के पास अपनी सरकार के 5 सालों के काम की लंबी फेहरिस्त है।5 साल में भूपेश सरकार 36 में से 34 वादे पूरे कर चुकी है और साथ ही कई ऐसे काम किए गए हैं जिसका वादा कांग्रेस ने नहीं किया था।
इसे भी पढ़ें :-CG Politics : रायपुर उत्तर से बीजेपी से बागी होकर सावित्री जगत ने किया नामांकन
इन्हीं कारणों से कांग्रेस पर जनता का अटूट भरोसा है और जनता जानती है कि कांग्रेस जो भी वादा कर रही है सरकार बनने पर उसे किसी भी स्थिति में पूरा करेगी।छत्तीसगढ़ की जनता ने पहली बार वास्तविक विकास और समृद्धि का अनुभव किया है। इस अनुभव को जनता खोना नहीं बल्कि और बढ़ाना चाहती है।