Bollywood: शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं…

0
268

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंग खान के बर्थडे को लेकर एक दिन पहले से ही फैंस के बीच जश्न का माहौल था। शाम से ही शाहरुख के घर ‘मन्नत’ के बाहर फैंस का तांता लगना शुरू हो गया था और आधी रात तक तो वहां मेला लग गया।

इतना प्यार देखकर शाहरुख ने भी सोशल साइट के जरिए सभी को खास अंदाज में ‘​थैंक यू’ कहा। फराह खान ने मन्नत के बाहर का देर रात का वीडियो शेयर किया। वहीं, बेटी सुहाना खान ने पापा के बर्थडे पर खूबसूरत पोस्ट शेयर किया।

बताते चले कि, 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने टीवी शो ‘फौजी’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अपनी मेहनत, लगन और बॉलीवुड पर राज करने का सपना लिए शाहरुख ने अपना सफर शुरू किया था और आज में बॉलीवुड के ‘बादशाह’ कहलाते हैं। शाहरुख के बर्थडे को लेकर हर साल फैंस के बीच काफी उत्साह रहता है। शाहरुख के घर के बाहर मन्नत पर इस बीती रात भी काफी संख्या में फैंस पहुंचे थे।

शाहरुख खान की खास दोस्त कोरियोग्राफर फराह खान ने शाहरुख के बर्थडे के पर मन्नत के बाहर ए​कत्रित हुई फैंस की भीड़ का एक वीडियो शेयर किया है। आधी रात को हजारों की संख्या में फैंस मन्नत के बाहर खड़े दिख रहे हैं। ‘हैप्पी बर्थडे शाहरुख’ की गूंज के साथ लोगों मोबाइल टॉर्च के जरिए शाहरुख का स्वागत किया। शाहरुख ने भी किसी को निराश नहीं किया और सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

शाहरुख खान ने अल सुबह 3 बजकर 18 मिनट पर सोशल प्लेटफॉर्म पर मैसेज शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘यह अविश्वसनीय है कि आप इतने सारे लोग देर रात मुझे विश करने आए। मैं आप सभी को एंटरटेन कर सकता हूं इससे ज्यादा खुशी की मेरे लिए कोई बात नहीं है। मैं आपके प्यार के सपने में जीता हूं। थैंक यू आप सभी ने मुझे आपको एंटरटेन करने की अनुमति ​दी। आप सभी से सुबह मुलाकात होगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here