Newsclick के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को कोर्ट से झटका, 1 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

0
222
Newsclick founder Prabir Purkayastha gets a shock from the court, sent to judicial custody till December 1

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने ‘चीनी फंडिंग’ के आरोपों के सिलसिले में न्यूज़ पोर्टल न्यूज़क्लिक (Newsclick) के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को 1 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज उनकी पुलिस रिमांड अवधि के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें इन आरोपों के बाद आतंकवाद विरोधी कानून UAPA के तहत गिरफ्तार किया था कि न्यूज पोर्टल को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी मात्रा में पैसा मिला था। बता दें कि, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल न्यूज़क्लिक की तरफ से कोर्ट में जिरह कर रहे हैं और उसे बेकसूर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें :-RAIPUR: दक्षिण विधानसभा से 14 निर्दलीय उम्मीदवारों ने थामा कांग्रेस…

जानकारी के मुताबिक बता दें कि, पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को अदालत ने 25 अक्टूबर को पुलिस हिरासत में भेज दिया था और हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है। चीन समर्थक प्रचार के लिए धन प्राप्त करने के आरोप में आतंकवाद विरोधी मामलों में 3 अक्टूबर को उनके परिसरों और उनके पत्रकारों पर व्यापक छापे के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उन पर 2019 की लोकसभा चुनावी प्रक्रिया में तोड़फोड़ करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया गया था।

मामले में दर्ज FIR के अनुसार, पोर्टल को “भारत की संप्रभुता को बाधित करने” और देश के खिलाफ असंतोष पैदा करने के लिए चीन से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हुआ। इसने पुरकायस्थ पर 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने के लिए एक समूह – पीपुल्स अलायंस फॉर डेमोक्रेसी एंड सेक्युलरिज्म (पीएडीएस) – के साथ साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh: माओवादियों ने की तीन ग्रामीणों की हत्या…

गिरफ्तारी से पहले, जिसे विपक्ष की भारी आलोचना का सामना करना पड़ा, दिल्ली में लगभग 88 स्थानों और अन्य राज्यों में सात स्थानों पर छापे मारे गए और पोर्टल के कार्यालयों और पोर्टल से जुड़े पत्रकारों के घरों से लगभग 300 इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में पुलिस ने 46 लोगों से पूछताछ की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here