Raipur : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
191
Raipur : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

होरी जैसवाल

रायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय रायपुर के वाणिज्य संकाय एवम भारत सरकार सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में भावी उधमियो के लिए एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से किशोर इरपाते सहायक निदेशक एमएसएमई रायपुर, अमित रंजन एलडीएम, लीड बैंक जोरा रायपुर, अनूप कुमार श्रीवास्तव सहायक निदेशक खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग रायपुर, प्रेमचंद साहू खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग एवम कार्यक्रम संयोजक अरविंद तिवारी सहायक निदेशक एमएसएमई रायपुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने छात्राओं को संबोधित किया उन्होंने कहा कि आपको रोजगार प्रदाता की भूमिका निभानी है। रोजगार प्रदान कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृण करना है। आइक्यूएसी प्रभारी डॉ उषा किरण अग्रवाल ने छात्राओं को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया।

विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका अग्रवाल ने छात्राओं को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य उद्योग स्थापित करने हेतु आदर्श राज्य है क्योंकि यहां पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है।

लीड बैंक से आए अमित रंजन ने छात्राओं को उद्योग स्थापित करने हेतु पूंव्यवस्था की जानकारी दी। अनूप कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना संबंधी जानकारी दी।

किशोर इरपाते ने छात्राओं को विदेशी व्यापार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक अरविंद तिवारी ने उद्यमिता का महत्व छात्राओं को समझाया एवं भविष्य में उद्यम लगाने हेतु उत्सुक छात्राओं को सहायता हेतु आमंत्रित किया।

कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य संकाय की सहायक प्राध्यापक डॉ रितु मारवाह ने किया। कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के सभी सहायक प्राध्यापक डॉ नेहा दुबे, दविंदर कौर, गीता कोसले, चंचल सोनकर, प्रदीप साहू,डेमेन्द्र रवि, कौशल सोनी एवं छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंत में आभार प्रदर्शन डॉ नेहा दुबे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here