spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़RAIPUR: वाहन चेकिंग के दौरान 9,50,000 रूपये जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार...

RAIPUR: वाहन चेकिंग के दौरान 9,50,000 रूपये जप्त, एक आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर श्री आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में थाना प्रभारियों सहित पुलिस बलों द्वारा जिला के समस्त थाना क्षेत्रों में फिक्स चेकिंग पाईंट लगाने के साथ ही पैदल पेट्रोलिंग कर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए समस्त प्रकार के वाहनों में अवैध रूप से शराब परिवहन, चुनाव से संबंधित अन्य सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की सघन चेकिंग करने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखकर लगातार चेकिंग की जा रहीं है।

इसी तारतम्य में दिनांक 02.11.2023 को थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत अग्रसेन चौक के पास थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग की जा रहीं थी। इसी दौरान एक्टिवा वाहन क्रमांक C.G.-04-KY -9178 को टीम के सदस्यो द्वारा रोकवाकर बैग को चेक किया गया।

बैग को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राम वर्मा पिता गिरधारी लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष पता एकता नगर गुड़ियारी का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राम वर्मा के पास रखें नगदी रकम 9,50,000/- रूपये*को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आजाद चौक में जप्ती की कारवाही की गयी।

व्यक्ति का नाम – राम वर्मा पिता गिरधारी लाल वर्मा उम्र 25 वर्ष साल पता एकता नगर गुढ़ियारी थाना आजाद चौक ।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img