कर्नाटक : कर्नाटक में 18-19 नवंबर को होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर एग्जामिनेसन अथॉरिटी ने बड़ा ऐलान किया है. अथॉरिटी ने भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के हेड और फेस कवर पर प्रतिबंध लगा दिया है. परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए अथॉरिटी ने मोबाइल, ब्लूटूथ, इयरफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर रोक लगा दी है.
साथ ही टोपी, पगड़ी हेड कवर और फेस कवर जैसी अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे अब लड़िकयां हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों पर नहीं पहुंच सकती हैं. हालांकि, सरकार के नए आदेश में मंगलसूत्र और बिछुओं को प्रतिबंध के दायरे से बाहर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें :-MP Election : मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- देश के लिए बोझ और समस्या बन गई है पार्टी
शादीशुदी लड़कियां ये पहनकर परीक्षा केंद्रों में जा सकती है. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथरिटी ने हिजाब शब्द का इस्तेमाल कभी भी नहीं की है. ऑथरिटी ने सिर्फ हेड और फेस कवर का जिक्र किया है. वैसे भी हेड और फेस कवर में हिजाब भी शामिल होता है.
दरअसल कर्नाटक में हिजाब का मुद्दा इसलिए चर्चा में आ गया कि कुछ समय पहले परीक्षाओं में हिजाब पहनकर आने की अनुमति दे दी गई थी. वहीं, कई जगहों पर मंगलसूत्र को लेकर विवाद शुरू हो गया था. एग्जामिनेशन हाल में जाने से पहले महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र उतरवा लिया गया था. अधिकारियों ने जांच के नाम पर गले से मंगलसूत्र, पैरों से बिछुए और कान से झुमके निकालकर अंदर जाने की अनुमति दी थी.