रायपुर: आज सीएम भूपेश बघेल सबसे पहले बेमेतरा में आम सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दुर्ग शहर, वैशाली नगर और भिलाई नगर और अहिवारा में रोड शो करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को देखते हुए कांग्रेस नेता आज प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। दूसरे चरण में प्रदेश की कई हाई प्रोफाइल सीटें भी शामिल है, इन सीटों पर भी 17 नवंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान के लिए जारी प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। ऐसे में प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं का ताता लगने वाला है।